अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि अगर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्होंने आदर्श आचार संहिता या चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया तो वह मूकदर्शक नहीं रहेगा और कड़े कदम उठाएगा. उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 10:35 PM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि अगर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्होंने आदर्श आचार संहिता या चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन किया तो वह मूकदर्शक नहीं रहेगा और कड़े कदम उठाएगा.

उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने एक कड़े पत्र में कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान देश में शांतिपूर्ण और स्वतंत्र मतदान के लिए अमन चैन बहुत जरुरी है. आयोग ने कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि आदर्श आचार संहिता और आईपीसी के कई प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को धर्म के आधार पर ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो समाज के विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करते हों. ये समाज के अमन चैन को भी बाधित करते हैं जो शांतिपूर्ण और स्वतंत्र चुनावों के लिए पूरी तरह जरुरी है.” उसने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने भी दो जनवरी, 2017 के अपने फैसले और आदेश में मामले में गहरी चिंता प्रकट की है.”

Next Article

Exit mobile version