मोहाली (पंजाब) : पंजाब चुनाव में पार्टी अगर सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है, तो फिर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब को लेकर अब तक कयास ही लगते रहे हैं. मंगलवार को इसे लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मोहाली में अपनी जनसभा को संबोधित कहा कि पंजाब की जनता को यह मान कर आप को वोट देना चाहिए कि यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे.
पंजाब आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता यह बात साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पंजाब से ही होगा. पंजाबी होगा, और मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान विधानसभा चुनावों के बाद विधायकों की रजामंदी से किया जायेगा.दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें. यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे.
आपको बता दें कि आज से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के पांच दिन के पंजाब दौरे पर हैं.
क्या कहा मान ने
सिसोदिया के बयान के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने जवाब भरे लहजे में कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई पंजाबी ही होगा. देश की राजधानी दिल्ली से यहां आकर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनने वाला.ये बातें मान ने दैनिक अखबार से बात करते हुए कही.
पंजाब चुनाव में सिसोदिया का इशारा
अकाली दल ने कहा कि हम पहले ही कहते रहे हैं कि केजरीवाल सीएम बनना चाहते हैं. वह हरियाणा के रहनेवाले हैं, सतलज नहर विवाद में वह पंजाब के हितों से समझौता कर सकते हैं.
कांग्रेस: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बाहरी है. केजरीवाल की राज्य में गैर पंजाबी मुख्यमंत्री थोपने की साजिश है. वह पंजाब के हितों की अनदेखी करेंगे.
पता था वह सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. इसलिए यहां एक-एक करके नेताओं को निकाला जा रहा है.
सुच्चा सिंह छोटेपुर, पूर्व कन्वीनर
यह बयान केजरीवाल के दिल्ली से भागने की तैयारी है.
विजेंद्र गुप्ता, भाजपा विधायक
केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. टाइम्स नाऊ के मुताबिक आयोग ने केजरीवाल के ‘पैसा स्वीकार करने’ वाले बयान पर जवाब मांगा है. केजरीवाल ने वोटर्स को कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों से ‘पैसा स्वीकार करने लेकिन वोट आप को करने की बात कही थी. इस पर भाजपा ने नौ जनवरी को केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.