झूठा पाकिस्तान : बाबर-3 मिसाइल के लॉन्च का वीडियो फर्जी
नयी दिल्ली : पनडुब्बी से परमाणु सक्षम क्रूज मिसाइल बाबर-3 के सफल परीक्षण के पाकिस्तान के दावे पर सवाल खड़ा हो गया है. रक्षा मंत्रालय के जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने मिसाइल परीक्षण को जो वीडियो दुनिया के सामने पेश किया है, वह कंप्यूटर से बनाया है. विश्लेषकों ने कहा कि वीडियो में […]
नयी दिल्ली : पनडुब्बी से परमाणु सक्षम क्रूज मिसाइल बाबर-3 के सफल परीक्षण के पाकिस्तान के दावे पर सवाल खड़ा हो गया है. रक्षा मंत्रालय के जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने मिसाइल परीक्षण को जो वीडियो दुनिया के सामने पेश किया है, वह कंप्यूटर से बनाया है. विश्लेषकों ने कहा कि वीडियो में दिखायी देता है कि मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च किये जाने के बाद पानी से निकलती है और लक्ष्य को भेदती है.
अजीब बात यह है कि वीडियो में दो मिसाइल दिखायी देती है. एक मिसाइल जो पानी से निकलती है, उसका रंग भूरा है, जबकि दूसरी का रंग नारंगी है. इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखनेवाले भारतीय नेवी के सूत्रों ने न्यूज चैनल को बताया कि पाकिस्तान ने कोई मिसाइल का परीक्षण नहीं किया है. पठानकोट में सेटेलाइट इमेजरी ऐनालिस्ट समेत कई एक्सपर्ट्स ने तकनीकी सबूत पेश करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण का फर्जी वीडियो दुनिया को दिखाया है. उसने मिसाइल लॉन्चिंग दिखाने के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है.
कर्नल (रिटा.) विनायक भट ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि पाकिस्तान आर्मी की ओर से जारी लॉन्चिंग का वीडियो कंप्यूटर निर्मित जान पड़ता है. बता दें कि सोमवार को पाक ने दावा किया था कि उसने पहली बार पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया. इसका मारक क्षमता 450 किमी बताया था.