17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू आज थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

नयी दिल्ली : विदेश से लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर चर्चा की. राहुल गांधी पंजाब के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. सिंह ने कहा कि सिद्धू एक-दो दिन में […]

नयी दिल्ली : विदेश से लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर चर्चा की. राहुल गांधी पंजाब के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. सिंह ने कहा कि सिद्धू एक-दो दिन में कांग्रेस में शामिल होंगे और पार्टी ने उन्हें या उनकी पत्नी को अमृतसर पूर्व सीट देने की पेशकश की है. सिद्धू की पत्नी अभी इस सीट से विधायक हैं. कहा कि नामांकन जल्द ही दायर होगा, सिद्धू को जल्दी कांग्रेस में शामिल होना होगा.

आज चंडीगढ़ जायेंगे जैदी

चार फरवरी को होनेवाले पंजाब चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दोनों चुनाव आयुक्त – अचल कुमार जोति एवं ओम प्रकाश रावत – तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार से दो दिन दिवसीय दौरे पर चंडीगढ़ जा रहे हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयुक्त के साथ जैदी चंडीगढ जायेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोग के शीर्ष पदाधिकारी सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और कानून का पालन करानेवाली एजेंसियों के अधिकारियों से मिलेंगे.

नामांकन आज से

पंजाब में चार फरवरी को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी केके यादव ने मंगलवार शाम यहां बताया कि राज्य में चार फरवरी को होनेवाले चुनाव के लिए 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन भी शुरू हो जायेगी. चुनाव लड़ने वाले सभी दलों के प्रत्याशी 18 जनवरी तक चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी नौ सीटों के संबंधित चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें