शर्मनाक : जोधपुर-हावड़ा एक्स. में चोरी के आरोप में युवती के साथ बदसलूकी, काट दिये बाल, फाड़े कपड़े
नयी दिल्ली : जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-3 डिब्बे में यात्रियों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. यात्रियों ने एक युवती पर कथित चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ काफी बदसलूकी की. इतने पर ही यात्री नहीं रुके और उस युवती का बाल काट दिया. युवती रोती रही, गिड़गिड़ाती रही. टाइम्स ऑफ इंडिया की […]
नयी दिल्ली : जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-3 डिब्बे में यात्रियों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. यात्रियों ने एक युवती पर कथित चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ काफी बदसलूकी की. इतने पर ही यात्री नहीं रुके और उस युवती का बाल काट दिया. युवती रोती रही, गिड़गिड़ाती रही. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार युवती के कपड़े भी फाड़ दिये गये. उसके कपड़े उतारकर उसकी तलाशी ली गयी.
दूसरी ओर युवती के पिता का कहना है कि लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसे यह बीमारी तब से हुई जब से उसके दिमाग में ट्यूमर की शिकायत का पता चला. लड़की के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं. पिता का कहना है कि स्कूल के सर्टिफिकेट के हिसाब से वह आज की तारीख में 17 साल 10 महीने की होती है, लेकिन उसे जेल भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस ने रिपोर्ट में उसकी उम्र 19 वर्ष लिखी है.
पिता का कहना है कि लड़की का इलाज सैफई अस्पताल में चल रहा है. उसका यह भी कहना है कि रविवार को लड़की घर से नाराज होकर चली गयी थी क्योंकि उसे मेले में जाने के लिए 100 रुपये नहीं दिये थे. यह घटना आगरा फोर्ट स्टेशन के करीब फिरोजाबाद से टुंडला के बीच हुई है.
जीआरपी ने दर्ज किये दो एफआईआर
आगरा फोर्ट थाने के प्रभारी ललित त्यागी ने कहा कि लड़की बैग के साथ पकड़ी गयी थी और यात्रियों ने कानून अपने हाथ में ले लिया. यात्रियों ने उसकी जांच की और बाल काट दिये. यहां तक कि जब टीटीई मौके पर लड़की को बचाने के लिए पहुंचे तो उसके साथ भी बदतमीजी की गयी. जीआरपी ने इस पूरे मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. एक एफआईआर यात्रियों की शिकायत पर लड़की के खिलाफ दर्ज की गयी है जबकि दूसरी टीटीई द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत है, जिसमें छह अज्ञात यात्रियों पर आरोप लगाये गये हैं.