कांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी-अमिताभ बच्चन की नकल उतारते दिखे, VIDEO

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीने आजविमुद्रीकरण के मुद्दे पर तालकटोरा स्टोडियम में आयोजित जन वेदना सम्मेलन केअपने समापन संबोधन में न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्री पर एक बार फिर करारा राजनीतिक हमला बोला, बल्कि उनकीनकलभी उतारते नजर आये. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी नकल उतारनेकी कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 6:46 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीने आजविमुद्रीकरण के मुद्दे पर तालकटोरा स्टोडियम में आयोजित जन वेदना सम्मेलन केअपने समापन संबोधन में न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्री पर एक बार फिर करारा राजनीतिक हमला बोला, बल्कि उनकीनकलभी उतारते नजर आये. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी नकल उतारनेकी कोशिश करते हुए दिखे. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का मोदी का एलान अमिताभ बच्चन की फिल्मों की डायलॉग की तरह था.उन्होंने कहा कि मोदीअमिताभ बच्चन की तरह फिल्मी डाॅयलोग बोलते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की फिलॉसिफी रही है कि डराओ मत, जबकि अन्यकी फिलॉसिफी है कि डरो और डराओ. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने क्या किया? कहा कि मेरा नाम नरेंद्र मोदी है और मैं तुमसे तुम्हारी (किसान) की जमीन छिन सकता हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि यह देश अक्लमंद देश है. अंगरेजों को भगाया है. चांद तकमिशन भेज दिया है. करोड़ों लोग लाइन में हैं. लोग लाइन में खड़े दिखे, क्या आपनेवहांकिसी भ्रष्ट आदमी को देखा. भ्रष्ट लोगों ने बैंक के बैकडोरसे अपना काम करलिया.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सोचा जब आर्मी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है, तो उन्होंने भी गरीबों व किसानोंपर कर दिया.जैसे, डॉयलोग होता है, वैसे ही पीएम ने किया और कहा मित्रो, ये जो जेब में 500 एवं 1000 रुपये का नोट है, अब ये कागज का हो गया है कागज. राहुल गांधी ने कहा किराम नामजपना,गरीबों का माल अपना, ये फिलॉसिफी है इनकी, सूट-बूट की सरकारहै, इसी से आपको लड़ना है.

जैसे डायलॉग अमिताभ बच्चन की फिल्मों में होता है, वैसे डायलॉग नरेंद्र मोदी जी नेदिया. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैला कर आइएसएस और भाजपा देश को बर्बाद कर रही है.

Next Article

Exit mobile version