जम्मू-कश्मीर : पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू : सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सेना ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने में सफलता पाई है और नियंत्रण रेखा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 9:16 PM

जम्मू : सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सेना ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने में सफलता पाई है और नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को मार गिराया है.” उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने कल तड़के बेतार नाला के पास दो आतंकियों की गतिविधियां देखी और उनके साथ भारी मुठभेड़ हुई. ‘‘ जहां एक आतंकी को कल दोपहर मार गिराया गया, दूसरे आतंकी को आज खत्म किया गया.” उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों के शव और उनके हथियार नियंत्रण रेखा पर पड़े हैं.

इससे पहले 9 जनवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर में जीआरईएफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) के कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना को पाक अधिकृत कश्‍मीर से आये आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. आतंकियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जिस समय पहरे पर तैनात सिपाही अपनी ड्यूटी में बदलाव कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version