प्रधानमंत्री से मिले सेना प्रमुख
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की. शीर्ष पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ जनरल रावत की यह पहली मुलाकात है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी कि ‘‘सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की.” जनरल रावत अपने से दो […]
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की. शीर्ष पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ जनरल रावत की यह पहली मुलाकात है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी कि ‘‘सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की.”
जनरल रावत अपने से दो वरिष्ठ अधिकारियों को पीछे छोड़कर 31 दिसंबर को सेना प्रमुख बने. जल्द ही रक्षा मंत्रालय चीफ्स ऑफ आर्मी स्टाफ कमिटी के स्थाई अध्यक्ष पद के गठन पर प्रधानमंत्री को सूचना देने वाला है. संभावना है कि नौसेना और वायुसेना के प्रमुख सहित जनरल रावत भी इस प्रस्तुति के दौरान उपस्थित रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि रावत ने दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज सहित सभी कमान के प्रमुखों से भेंट की. ऐसा माना जा रहा है कि सेना के शीर्ष अधिकारियों ने आगामी संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन की योजनाओं और तैयारियों के बारे में बातचीत की है.