भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में एक और मंत्रालय जोड़ेगी. 14 जनवरी से शिवराज सरकार की हैप्पीनेस मिनिस्ट्री अपना काम करना शुरू कर देगी. ज्ञात हो कि अब तक देश में किसी भी राज्य में इस तरह का प्रयोग नही किया है. समझा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भूटान से खुशियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का प्रेरणा लिया.
From 14th January our new dept 'ministry of happiness' is beginning work. This is a unique initiative: Shivraj Singh Chauhan,MP CM pic.twitter.com/3CR600Iv0T
— ANI (@ANI) January 12, 2017
मध्य प्रदेश सरकार ने बताया था कि हमलोग भारतीय जीवन दर्शन पर आधारित ज्ञान और अध्यात्मिक आनंद करने के लिए काम करेंगे. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के पास ही इस मंत्रालय का कामकाज रहेगा. समझा जा रहा है कि हैप्पीनेस मंत्रालय एक कमिटी के अंदर काम करेगी. इस कमिटी में कई सदस्य होंगे व एक चैयरमेन होगा. फिलहाल में इसकी शुरुआती बजट तीन करोड़ अस्सी लाख होगा.