भाजपा, कांग्रेस ने गोवा में उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की
पणजी : गोवा में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने उम्मीदवारों की पहली सूचियां आज जारी कर दी. भाजपा और कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव के वास्ते अपनी-अपनी सूचियों में क्रमश: लक्ष्मीकांत पारसेकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को बरकरार रखा […]
पणजी : गोवा में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने अपने उम्मीदवारों की पहली सूचियां आज जारी कर दी. भाजपा और कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव के वास्ते अपनी-अपनी सूचियों में क्रमश: लक्ष्मीकांत पारसेकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को बरकरार रखा है.
भाजपा की 29 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली में जारी की गई. भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पार्टी के 21 वर्तमान विधायकों में से 18 के नाम हैं लेकिन इसमें राज्य के कृषि मंत्री रमेश तावडकर एवं विधानसभाध्यक्ष अनंत शेट का नाम नहीं हैं.
कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों की सूची पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने यहां जारी की. इसमें पुराने एवं नये चेहरे शामिल हैं और छह वर्तमान विधायकों को इसमें जगह दी गई है. कामत के अलावा कांग्रेस की सूची में जिन वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है उनमें जेनिफर मोनसेराटे (तेलीगाव), चंद्रकांत कावलेकर (क्वेपेम), प्रतापसिंह राणे (पोरियम), विश्वजीत राणे (वालपोई) और अलिक्सो आर लॉरेंको (कर्टोरियम) शामिल हैं.
गोवा कांग्रेस प्रमुख लुईजिन्हो फलेरिया को नवेलिम विधानसभा सीट से उतारा गया है जहां से वर्तमान में भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक और राज्य के मत्स्योद्योग मंत्री ए. फर्टोडो विधायक हैं. हाल में कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व भाजपा विधायक दयानंद सोप्टे मांद्रम में पारसेकर से मुकाबला करेंगे. कांग्रेस राकांपा और गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है. आप भी गोवा में 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
* कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
कांग्रेस ने पंजाब के लिए 23 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. अकाली दल से पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं को इसमें जगह मिली है. राज्य में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही, पार्टी ने राज्य विधानसभा की कुल 117 सीटों में से 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. बीती रात सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इसे मंजूरी दी थी.
अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए कमलजीत सिंह करावल आत्मा नगर से चुनाव लडेंगे. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के रिश्तेदार हरमिंदर सिंह जस्सी को मौर सीट से उतारा गया है. फिरोजपुर से मौजूदा अकाली सांसद शेर सिंह गुबाया के बेटे देविन्दर गुबाया को फजिल्का सीट से टिकट मिला है. भाकपा के पूर्व नेता नाथू राम भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं जो बल्लुआना से जबकि जालंधर से लोकसभा सदस्य संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर चौधरी को फिल्लौर सीट से उतारा गया है.
पूर्व मंत्री जोगिन्दर सिंह मान फगवाडा सीट से और पांच बार विधायक रहे राकेश पांडे लुधियाना उत्तर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मंत्री लाल सिंह के बेटे राजिन्दर सिंह को सामना सीट से टिकट दिया गया है. सनौर सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. वहां से लाल सिंह मौजूदा विधायक हैं. पार्टी ने घोषणा की है कि एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य को टिकट मिलेगा और इस पर कोई समझौता नहीं होगा. कांग्रेस ने 15 दिसंबर को 61 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी और 16 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 23 दिसंबर को घोषित की थी. शेष 17 सीटों के लिए काफी लॉबिंग चल रही है.