नयी दिल्ली:जहां देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ खड़ी दिख रही है वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी इसे वरदान बता रहे हैं. उनको इसमें कोई खोट नजर नहीं आ रही है. बुखारी का मानना है कि देश से करप्शन अगले सौ सालों तक खत्म नहीं होगा. यही नहीं उन्होंने इसे अल्पसंख्यकों के लिए वरदान भी बता दिया है.
बुखारी का दावा है कि अल्पसंख्यक रिश्वत देकर ही अपना काम करवा पाते हैं. शायद इसीलिए बुखारी की फेवरिट लिस्ट में आम आदमी पार्टी का नाम नहीं है. बुखारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का भी हर मोर्चे पर विरोध करते दिखाई दिये.