काला हिरण शिकार मामले में 25 को सलमान सहित सभी आरोपी सितारों की कोर्ट में पेशी
जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत ने सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को 25 जनवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. इस दिन आरोपियों पर लगाये गये चार्ज सुनाये जायेंगे. फिल्म ‘हम साथ- साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इन सितारों पर काले हिरण के […]
जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत ने सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को 25 जनवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. इस दिन आरोपियों पर लगाये गये चार्ज सुनाये जायेंगे. फिल्म ‘हम साथ- साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इन सितारों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था.
शिकार के इस केस की सुनवाई 18 वर्ष से चल रही है. अब माना जा रहा है कि इस केस में फैसला आ जायेगा. कोर्ट की तरफ से तय किये गये आरोप, आरोपियों को पढ़कर सुनाये जायेंगे और उस पर इनकी प्रतिक्रिया मांगी जायेगी. ऐसे में आरोपियों का कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है इसलिए कोर्ट ने सभी आरोपियों को 25 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
इस मामले में सलमान पर तीन अलग- अलग जगह हिरण का शिकार करने के अलावा हथियार रखने का भी आऱोप है. इन हथियारों के लाइसेंस की अवधि खत्म हो गयी थी जिसके बाद लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था.