खादी कलैंडर विवाद पर राहुल का पीएम मोदी पर निशाना कहा, मंगलयान इफेक्ट
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा साल 2017 के अपने कैलेंडर और टेबल डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मंगलयान प्रभाव. ‘ उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा साल 2017 के अपने कैलेंडर और टेबल डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मंगलयान प्रभाव. ‘ उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि मोदी खादी ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा उन्होंने भारत के मंगलयान के मंगल ग्रह पर उतरने के बाद कथित तौर पर किया था. खादी का विचार राष्ट्रपिता के हृदय के बेहद करीब था.
The Mangalyaan effecthttps://t.co/NnkbJ4i7vx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2017
जब भारत अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर अपने मंगलयान अंतरिक्षयान को उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना था, तब राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी ने उसका श्रेय लेने का प्रयास किया, जबकि महत्वाकांक्षी परियोजना का सारा काम उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किया गया था.
केवीआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कैलेंडर और डायरी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाए जाने का विरोध किया है. इस पर मोदी की चरखा चलाते तस्वीर प्रकाशित की गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंहसुरजेवाला ने कहा, ‘‘खादी और गांधीजी हमारे इतिहास, आत्मनिर्भरता और संघर्ष के प्रतीक हैं. गांधीजी की तस्वीर हटाना बेअदबी वाला पाप है.’