नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल ने कोकिंग कोयले के दाम 20 प्रतिशत बढा दिए हैं. यह वृद्धि आज से प्रभावी हो गई है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 702 करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी.
Advertisement
कोल इंडिया की इकाई ने कोकिंग कोयले के दाम 20 प्रतिशत बढाए
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल ने कोकिंग कोयले के दाम 20 प्रतिशत बढा दिए हैं. यह वृद्धि आज से प्रभावी हो गई है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 702 करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी. वहीं 2017-18 में […]
वहीं 2017-18 में कंपनी 2,986 करोड रुपये की अतिरिक्त आय जुटा पाएगी. यह घोषणा ऐसे समय की गई है जबकि वैश्विक स्तर पर कोकिंग कोयले के दाम में बढोतरी से इस्पात कंपनियों को पहले ही परेशानी झेलनी पड रही है. इस बारे में निर्णय भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) की बोर्ड की बैठक में लिया गया. कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि बीसीसीएल के निदेशक मंडल ने आज से कोकिंग कोयले के दाम में करीब 20 प्रतिशत बढोतरी की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि इस्पात ग्रेड तथा सीधे फीड वाले कोयले के मूल्य को धुले हुए कोकिंग कोयले के साथ संबद्ध किया गया है.
एक अधिकारी के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के विभिन्न ग्रेड के कोकिंग कोयले का दाम 2,400 से 5,050 रुपये प्रति टन है. इस संशोधन के बाद कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 702 करोड रपये की अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति होगी। 2017-18 में इससे कंपनी को 2,986 करोड रपये की अतिरिक्त कमाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement