राहुल गांधी ने कहा,उन्हें विनम्रता नहीं आती,कांग्रेस को कैसे मिटायेंगे

देहरादून: राहुल गांधी ने भाजपा पर ‘खून की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता में आने के लिए एक धर्म को दूसरे के खिलाफ और एक जाति को दूसरी के खिलाफ भड़काती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने संसद में तीन विधेयकों को पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 2:46 PM

देहरादून: राहुल गांधी ने भाजपा पर ‘खून की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता में आने के लिए एक धर्म को दूसरे के खिलाफ और एक जाति को दूसरी के खिलाफ भड़काती है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने संसद में तीन विधेयकों को पारित करने के रास्ते में अवरोध पैदा किया और संप्रग सरकार इस बाबत भ्रष्टाचार निरोधक अध्यादेश लाने के प्रयास कर रही है.राहुल ने यहां परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वह (भाजपा) खून की राजनीति करती है. उन्हें सत्ता के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता. किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. वे समुदायों और जातियों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काते हैं.

अगर उन्हें सत्ता हासिल करने के लिए जरुरी लगता है तो खून बहाने में भी संकोच नहीं करते.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरी तरफ उनकी पार्टी लोगों के दुख दर्द को दूर करने में भरोस करती है. हो सकता है कि कई बार वह अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी हो लेकिन इसी पार्टी का दूरदर्शी दृष्टिकोण देश को विकास के रास्ते पर चला सकता है.प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते हैं जबकि उन्होंने अपने राज्य में लोकायुक्त का गठन ही नहीं किया था और न्यायिक आदेश के बाद ही ऐसा किया.

भाजपा पर संसद में भ्रष्टाचार निरोधक विधेयकों को पारित करने में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘छह भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक हैं. मैंने उनके बारे में मीडिया में बात की है. हमारे नेताओं ने उनके (भाजपा के) नेताओं से बात की. वे चुप्पी साधे रहे. सरकार हमारी है. हम इन विधेयकों को अध्यादेशों के रुप में लाने का प्रयास कर रहे हैं.’’उन्होंने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के नारे पर मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करती है.

राहुल ने कहा, ‘‘हम विचारों के बारे में बात कर रहे हैं. उनके नेता कहते हैं कि कांग्रेस को मिटा दो. उन्हें गीता पढ़नी चाहिए. वे नहीं पढ़ते. यह कहती है कि विनम्रता के साथ दूसरों के लिए काम करें. बुद्ध को भुलाया नहीं जा सकता. अशोक और अकबर को भी भूला नहीं जा सकता. कांग्रेस को मिटाया नहीं जा सकता. हम लड़ेंगे. हम जीतेंगे. हम सरकार बनाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कर्नाटक में येदियुरप्पा नहीं दिखाई देते. उन्हें गुजरात में, छत्तीसगढ़ में और मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता. वे विकलांगों, महिलाओं और युवाओं की बात नहीं करते. वे बस इतना कहते हैं कि हमारे नेता को प्रधानमंत्री बनाओ. वह सभी का ध्यान रखेगा.’’

राहुल ने कहा कि गुजरात का विकास वहां की महिलाओं, छोटे कारोबारियों, अनुसूचित जनजातियों और युवाओं के प्रयासों के कारण हुआ है. कांग्रेस समाज के इन तबकों को सशक्त करने में भरोसा रखती है जबकि भाजपा लोगों को तोड़ने में भरोसा करती है.महिलाओं का दुखदर्द समझने की बात करते हुए राहुल ने कहा वे रीढ़ की हड्डी है और एक दिन ऐसा आना चाहिये जब हर जगह आधी महिलायें दिखायी दें.

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों और पंचायतों में महिलाओं के लिये आरक्षण किया जा चुका है और अब लोकसभा, विधानसभा और अपने संगठन में भी ऐसा किया जायेगा.कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमें आपके हाथ मजबूत करना है. आपको लोकसभा, विधानसभाओं तक पहुंचाना है और ऐसा करने से हमें कोई रोक नहीं पायेगा. ’ राहुल गांधी ने कहा कि जब तक महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जायेगा तब तक देश सिर्फ आधा ही सुपरपावर बन पायेगा, पूरा सुपरपावर नहीं बन पायेगा.

’ महिलाओं सहित सभी जरुरतमंदों के दुख दर्द दूर करने को अपनी राजनीति बताते हुए गांधी ने अपने केरल दौरे का जिक्र किया और बताया कि वहां की महिलाओं ने उनसे नौ रसोई गैस सिलेंडरों में काम न चल पाने की बात कहते हुए उनकी संख्या 12 तक पहुंचाने को कहा और उन्होंने उनकी बात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचायी.

उन्होंने कहा, ‘मेरे बात रखने पर प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए वित्त मंत्री चिदंबरम से कहा कि महिलाओं की मांग आयी है. रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या किसी भी तरह से 12 करिये और ऐसा हो गया. ’ गांधी ने भ्रष्टाचार के मसले पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि वह सिर्फ भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है जबकि कांग्रेस उसे मिटाने के लिये काम करती है. उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये सबसे बड़ा कदम कांग्रेस ने उठाया. वह इसके लिये आरटीआई लायी जिससे भ्रष्टाचार बाहर निकला.

Next Article

Exit mobile version