बेटी बेचने जा रही महिला पकड़ी गयी
तिरुवनंतपुरम: नाजायज संबंध से पैदा हुयी अपनी छह माह की बच्ची को कथित तौर पर बेचने की कोशिश कर रही एक महिला को वालियातुरा के निकट गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले खाड़ी के एक देश में काम करने के दौरान 37 वर्षीय महिला गर्भवती हो गयी. बाद में उसने बलरामपुरम […]
तिरुवनंतपुरम: नाजायज संबंध से पैदा हुयी अपनी छह माह की बच्ची को कथित तौर पर बेचने की कोशिश कर रही एक महिला को वालियातुरा के निकट गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले खाड़ी के एक देश में काम करने के दौरान 37 वर्षीय महिला गर्भवती हो गयी. बाद में उसने बलरामपुरम में रहने वाली एक महिला से संपर्क साधकर उसे एक दंपति तलाशने को कहा जिसे बच्ची सौंपा जा सके.
सौदा कर रहे तीन अन्य के साथ महिला को शुक्रवार को पकड़ लिया गया. जमानत पर बाद में रिहा कर दिया गया और बच्ची को बाल कल्याण संस्था ‘अम्माथोट्लि’ को सौंप दिया गया.