BSF की कार्रवाई, सांबा सेक्टर में एक घुसपैठिया ढेर, आर्मी चीफ ने दी ‘सर्जिकल स्ट्राइक” की चेतावनी
नयी दिल्ली/जम्मू : आतंकवादी भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. इसी वजह से सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार देर रात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी […]
नयी दिल्ली/जम्मू : आतंकवादी भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. इसी वजह से सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार देर रात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है. सीमा पार पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी लगातार घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद ने दावा किया कि कश्मीरी आतंकवादी कश्मीर के अखनूर, उरी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं. वहीं सेना का कमान संभाले नये आर्मी चीफ बिपीन रावत ने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर आतंकवादी घटनाओं में कमी नहीं आती तो भारतीय सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं चुकेगी.
बीएसएफ जवानों ने सांबा सेक्टर के थर्मल इमेज पर छह आतंकियों को घुसपैठ करते देख मोर्चा संभाल लिया. तीन आतंकवादियों का एक दल आगे चल रहा था, जबकि उनके पीछे तीन और आतंकी सीमा की ओर बढ़ रहे थे. जब यह आतंकी भारतीय सीमा पर तरनाह नाले से होते हुए भीतर तक आ गये तो सुरक्षा बलों ने उन्हें ललकारा. दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. पांच आतंकवादियों की तलाश जारी है.
29 नवंबर 2016 में भी आतंकियों ने रामगढ़ सेक्टर के छन्नी फतवाल में भी घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन बीएसएफ ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. 11 जनवरी को पुंछ सेक्टर के दिवगार इलाके में भी चार आतंकवादियों ने घुसपैठ की केाशिश की थी, लेकिन सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार हजारों आतंकवादी यहां घुसपैठ की फिराक में हैं. उनकी कोशिश है कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह के दौरान खूनखराबे को अंजाम दिया जा सके.
कश्मीर में आतंकवादी भारत को दे रहे ‘करारा जवाब’ : हाफिज सईद
आतंकवादी हाफिज सईद ने दावा किया कि कश्मीरी आतंकवादी कश्मीर के अखनूर, उरी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं. लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में बड़ी कश्मीर कांफ्रेंस रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, ‘भारतीय सेना 650000 कश्मीरी मुसलमानों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. अब कश्मीरी मुजाहिदीन अखनूर, उरी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं.’ उसने कहा, ‘मुजाहिदीन भारत को तबाह कर रहा है.’
सईद ने कहा, ‘भारत उनको अपने अभियान से रोक नहीं सकता…मैं अब अकेला नहीं हूं बल्कि अब बलूच लोग और अन्य पाकिस्तानी भी हमारे साथ हैं.’ मुंबई हमले के सरगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना करते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के नदी जल को रोकता है तो वहां ‘नदियों में खून होगा.’ उसने कहा, ‘हम कश्मीरी आजादी के लिए कश्मीरियों के साथ हैं क्योंकि पाकिस्तान उसके बिना अधूरा है.’
अगर शांति के बदले शांति नहीं मिली तो फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने साफ कहा कि यदि पाकिस्तान शांति की पेशकश का सकारात्मक जवाब नहीं देता तो और सर्जिकल हमले से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत को ‘जवाबी कार्रवाई’ करने का अधिकार है. जनरल रावत ने कहा कि भारत को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी जवाब का ‘इंतजार करो और देखो’ की जरुरत है. हालांकि उन्होंने माना कि छद्म युद्ध, उग्रवाद और आतंकवाद आने वाले वर्षो में भारत को उलझाये रखेगा.
जनरल ने कहा कि दोनों पक्षों के डीजीएमओ ने एक दूसरे से बातचीत की है और वे नियंत्रण रेखा पर अमन एवं शांति चाहते हैं. दोनों अधिकारियों ने 23 नवंबर को बातचीत की थी जिसके बाद से नियंत्रण रेखा पर अपेक्षाकृत शांति है. जब उनसे पूछा गया कि क्या नियंत्रण रेखा पर किये गये लक्षित हमले और म्यांमार में चलाये गये अभियान अब सिद्धांत के हिस्सा होंगे, सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमने विरोधी से शांति स्वीकार करने को कहा है और यदि इस पेशकश का सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है तो अभियान की यह प्रक्रिया (लक्षित हमले) जारी रहेगी.’