देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई
देशभर में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति का स्नान-दान प्रात: काल से शुरू होकर शाम तक चलेगा. श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मकर संक्रांति की बधाई दी है. सूर्य के मकर […]
देशभर में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति का स्नान-दान प्रात: काल से शुरू होकर शाम तक चलेगा. श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मकर संक्रांति की बधाई दी है.
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का ये त्योहार भारत के साथ-साथ दुनिया के और कई देशों में मनाया जाता है. विदेश में रहनेवाले हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. मकर संक्राति एक ऐसा त्योहार है जो विभिन्न देशों में अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं.
UP: Devotees pray at the banks of Gomti river in Lucknow, on the occasion of #MakarSankranti pic.twitter.com/qcd15pNg98
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2017
मकर संक्रांति को तमिलनाडु में ‘पोंगल’, गुजरात में ‘उत्तरायण’, पंजाब में ‘माघी’, असम में ‘बीहू’ कहा जाता है. जिस तरह से अलग-अलग प्रदेशों में इस त्योहार को अलग-अलग नामों से जाना जाता है वैसे ही पीएम मोदी ने भी अलग तरीके से बधाई दी है.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर सभी के जीवन में खुशहाली और संपन्नता आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2017
Wishing my Tamil friends a happy & blessed Pongal.
என் தமிழ் நண்பர்கள் அனைவருக்கும் மகிழ்ச்சியான மற்றும் ஆசி நிறைந்த பொங்கல் வாழ்த்துகள்
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2017
On the special occasion of Magh Bihu, my greetings to the people of Assam.
মাঘ বিহুৰ এই পৱিত্ৰক্ষণত, অসমবাসীলৈ মোৰ আন্তৰিক শুভেচ্ছা জনাইছো৷
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2017
Uttarayan greetings to the people of Gujarat.
આપ સૌને ઉતરાયણ પર્વ ની હાર્દિક શુભકામનાઓ!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2017
मकर संक्रांति में स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन पुण्यकाल में किसी भी तीर्थ स्थान या नदी में जाकर स्नान करना चाहिए. यदि किसी तीर्थ स्थान पर न जा सकें तो घर में तिल का उबटन लगाकर या जल में तिल डालकर स्नान करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से रो दूर होते है.
आज साल का पहला पुष्य नक्षत्र : मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी आज सुबह 7.14 बजे से रात 11.14 बजे तक साल का पहला खरीदारी का शुभ पुष्य नक्षत्र बन रहा है. राजकुमार पांडे के अनुसार मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है. इस दिन व्यक्ति को यथासंभव किसी गरीब को अन्नदान, तिल गुड़ का दान करना चाहिए.