मदुरई : पोंगल के अवसर पर आयोजित जलीकट्टूू को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बैन के बावजूद तमिलनाडु के गांवों में जलीकट्टू का आयोजन जारी है. आज तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में जलीकट्टू का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि दक्षिण भारत में पोंगल के अवसर पर सांडों और बैलों के दौड़ का आयोजन होता है. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए राज्यभर में ग्रामीणों ने जलीकट्टू का आयोजन किया.
उधर जलीकट्टू पर प्रतिबंध के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु में इस फैसले का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. गौरतलब है कि इस खेल के आयोजन से तमिलनाडु के गांवों में कई लोगों की जान जा चुकी है व कई लोग घायल भी हुए है.एक सप्ताह पहले तमिलनाडु के सीएम पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और कहा था कि त्योहार पोंगल आने में एक सप्ताह से भी कम समय है और जलीकट्टू पोंगल के जश्न का एक अभिन्न हिस्सा है. इस मामले की तात्कालिकता को देखते हुए भारत सरकार को वर्ष 2017 में पोंगल के दौरान जलीकट्टू के आयोजन के सामने आने वाली कानूनी बाधाएं हटाने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार करना चाहिए.