मुख्यमंत्री पद छोड़े अरविंद केजरीवाल : योगेन्द्र यादव
नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज आरोप लगाया कि केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी का इस्तेमाल ‘स्टेपनी’ की तरह कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोडकर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली का इस्तेमाल स्टेपनी के तौर पर करना बंद करना […]
नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज आरोप लगाया कि केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी का इस्तेमाल ‘स्टेपनी’ की तरह कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोडकर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली का इस्तेमाल स्टेपनी के तौर पर करना बंद करना चाहिए. उन्हें यह पद छोडकर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए . यही उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है तो उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करना चाहिए. यदि उनकी पार्टी हारती है, तब भी उन्हें उस राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’
केजरीवाल को आप नेता मनीष सिसोदिया द्वारा एक तरह से पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. सिसोदिया ने सोमवार को एक रैली में लोगों से कहा था कि ‘‘ यह सोचकर वोट डालें कि आप अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री :पंजाब का: बनाने के लिए वोट डाल रहे हैं.’ बाद में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री उसी राज्य से होगा.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलन के बल पर 2013 में दिल्ली में सत्ता हासिल करने वाली आप सतत रुप से पंजाब में अपनी जमीन तैयार कर रही है. 2014 में इसने चार लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.यादव ने कहा कि आप का ध्यान दिल्ली के बजाय पंजाब, गोवा और गुजरात पर अधिक है.