राहुल ने गांधी पर विज की टिप्पणी पर कहा, हिटलर, मुसोलिनी सबसे दमदार ब्रांड थे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी से बेहतर ब्रांड बताने संबंधी हरियाणा के मंत्री अनिल विज की विवादास्पद टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता की टिप्पणियों को लेकर उनकी तीखी निंदा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी से बेहतर ब्रांड बताने संबंधी हरियाणा के मंत्री अनिल विज की विवादास्पद टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता की टिप्पणियों को लेकर उनकी तीखी निंदा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. विज की टिप्पणी की व्यापक आलोचना हुई है, यहां तक कि उनकी पार्टी ने बयान की निंदा की है. राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे.”
विज ने संवाददाताओं से कहा कि यह अच्छा है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरी में गांधी की तस्वीर की जगह मोदी ने ले ली. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि गांधी की तस्वीर करेंसी नोटों से भी धीरे धीरे हट जाएंगी. केवीआईसी कैलेंडर और डायरी पर मोदी की तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर अंबाला कैंट से पांच बार विधायक ने कहा कि गांधी जी के नाम का खादी पर कोई पेटेंट नहीं है. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली.