कंधार विमान अपहरण में था ISI का हाथ, किताब में खुलासा
नयी दिल्ली : न्यूज एजेंसी रायटर्स के पूर्व इंडिया ब्यूरो चीफ मायरा मैकडॉनल्ड की किताब ‘डिफीट इज ऐन ऑर्फन’ हाउ पाकिस्तान लॉस्ट द ग्रेट साउथ एशियन वॉर’ में कंधार विमान अपहरण में आईएसआई के हाथ होने की बात का खुलासा हुआ है. इस किताब में वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इंटरव्यू का कुछ […]
नयी दिल्ली : न्यूज एजेंसी रायटर्स के पूर्व इंडिया ब्यूरो चीफ मायरा मैकडॉनल्ड की किताब ‘डिफीट इज ऐन ऑर्फन’ हाउ पाकिस्तान लॉस्ट द ग्रेट साउथ एशियन वॉर’ में कंधार विमान अपहरण में आईएसआई के हाथ होने की बात का खुलासा हुआ है. इस किताब में वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इंटरव्यू का कुछ अंश प्रकाशित हुआ है.
अजित डोभाल ने इंटरव्यू में बताया कि आईएसआई के समर्थन की वजह से ही बंधक संकट काफी लंबे समय तक चला था. डोभाल का कहना था कि तालिबान हाईजैकर्स को अगर आईएसआई का समर्थन नहीं मिला होता तो वह इस बंधक संकट को जल्द खत्म कर देते. ज्ञात हो कि यह संकट तब खत्म हुआ जब पाकिस्तान के कुख्यात आंतकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुस्ताक जरगार को रिहा कर दिया था. कंधार विमान में कुल 180 यात्री थे, जिसे हाईजैक करने के बाद 24 दिसंबर 199 को कंधार ले जाया गया था. विमान अपहरण के वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.