गंगासागर दुर्घटना पर पीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो – दो लाख रुपये देने का एलान
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की भगदड में लोगों की मौत पर आज शाम दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में भगदड के दौरान लोगों की मौत से […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की भगदड में लोगों की मौत पर आज शाम दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में भगदड के दौरान लोगों की मौत से दुखी हूं.
मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजन के साथ है.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की भगदड में घायल लोगों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ‘ उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिलांतर्गत कोचुबेरिया में गंगासागर उत्सव के दौरान शाम छह बजे मची भगदड में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. जिला प्रशासन से जुडे अधिकारियों ने बताया कि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं महिला सहित तीन तीर्थयात्रियों ने अस्पताल में दम तोड दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता जाने वाले जहाज में चढने के लिए भारी भीड इकट्ठा हुई थी और इसी दौरान भगदड की यह घटना हुई.