”साइको सीरियल रेपिस्ट” ने 12 सालों में 500 से ज्यादा बच्चियों का किया रेप, गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक ‘सीरियल रेपिस्ट’ को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेपिस्ट अमूमन स्कूली बच्चियों के साथ गंदी हरकत करता था. मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ज्यादातर स्कूली बच्चियों को शिकार बनाता था. स्कूल से घर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक ‘सीरियल रेपिस्ट’ को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेपिस्ट अमूमन स्कूली बच्चियों के साथ गंदी हरकत करता था. मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ज्यादातर स्कूली बच्चियों को शिकार बनाता था. स्कूल से घर लौट रही बच्चियों को वह किसी न किसी बहाने बहलाता-फुसलाता था और वारदात को अंजाम देता था.
मामले को लेकर डीसीपी ओमबीर सिंह ने बताया उस पर ऐसे दर्जनों मामलों में शामिल होने का आरोप है. इसमें से अकेले दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में ही बीस दिन के भीतर तीन बच्चियों के साथ रेप करने की घटनाएं भी शामिल हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने किन-किन इलाकों में इस तरह से बच्चियों को अपना शिकार बनाया है.
शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने जो कबूल किया है उसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. उसने पुलिस को बताया कि पिछले 12 सालों में वह 500 से ज्यादा बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है. ज्यादा चौंकाने वाली बात यह भी है कि इन 12 सालों के कानून के पंजे से लगभग बचा रहा. सिर्फ एक बार उसे गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की पहचान सुनील रस्तोगी के रूप में हुई है जो 38 साल का है. वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
इस खबर के प्रकाश में आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवार और पीड़ित बच्चियों के साथ है. उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिले ताकि कोई अन्य ऐसी हरकत करने की सोचे भी नहीं…
So sad!My prayers R w/the family&the young girls who were hurt.Hope India shocks the world w/swift justice that scares others 2not do this https://t.co/x4bepeuzZI
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 16, 2017