जम्मू-कश्‍मीर : पढें, अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने भाग रहे तीन आतंकियों को कैसे किया ढेर

कश्‍मीर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास आवूरा गांव में रविवार देर शाम से जारी मुठभेड़ खत्म हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से तीन एके-47 बरामद किया गया है. इससे पहले खबर आयी थी कि इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 8:57 AM

कश्‍मीर : दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास आवूरा गांव में रविवार देर शाम से जारी मुठभेड़ खत्म हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से तीन एके-47 बरामद किया गया है. इससे पहले खबर आयी थी कि इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन आतंकियों को घेरे में ले रखा है.

इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी होते देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और आज सुबह तीनों आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सुरक्षाबल फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है.

आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार न हो सकें इसके चलते सेना की 3 राष्ट्रीय रायफल्स और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से गांव की घेराबंदी की गई थी. तीनों आतंकी गांव के एक मकान में छिपे थे.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार अंधेरे के कारण कल शाम 8 बजे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ को रोक दिया लेकिन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे जिसके बाद उक्त मकान को धमाके से उड़ा दिया गया. आज सुबह सुरक्षाबलों ने मकान के अंदर से तीनों आतंकियों के शव को बरामद किया. बताया जा रहा है कि ये तीनों स्थानीय निवासी थे. मामले को लेकर आज सुबह 11 बजे सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version