19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की ”पिच” से सिद्धू का ”जोरदार शॉट” : भाजपा को बताया कैकेयी, कांग्रेस को कौशल्या

नयी दिल्ली : कांग्रेस का दामन रविवार को पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने थामा जिसके बाद पार्टी की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने भाजपा को जमकर फटकारा और भाजपा को कैकेई जबकि कांग्रेस को कौशल्या बताया. उन्होंने अकाली दल को भी ललकारा और कहा […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस का दामन रविवार को पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने थामा जिसके बाद पार्टी की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने भाजपा को जमकर फटकारा और भाजपा को कैकेई जबकि कांग्रेस को कौशल्या बताया. उन्होंने अकाली दल को भी ललकारा और कहा कि भाग बादल बाबा भाग कुर्सी खाली कर कि पंजाब की जनता आती है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टियां बुरी नहीं होती है उसे चलाने वाले भले और बुरे होते हैं. बादल की नीयत में खोट है. उन्होंने कहा कि मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, मैं अपनी जड़ों में लौट आया हूं. यह मेरी घर वापसी है. मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है. मेरे पिता भी कांग्रेसी थे, वह कांग्रेस से एमएलए और एमएलसी रहे थे.

सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस में मैं अलख जगाने आया हूं. आज 55 प्रतिशत सूबे में युवा हैं. इन्हें हमें दिशा देने की जरूरत है. मेरे बारे में विरोधी टिप्पणियां करेंगे, उसकी परवाह नहीं करता…. नशे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कौम का बीज नाश किया जा रहा है. मैं पूछता हूं कि यह ड्रग्स केवल पंजाब में क्यों बिकता है ? इसका कारण यह है कि पुलिस सरकार के हाथ की कठपुतली बन गई है. आज मैं सच बोलने आया हूं. ड्रग्स आज पंजाब को धीरे-धीरे खाती जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी कौम के लोग फौज में जाया करते थे लेकिन ड्रग्स के कारण आज स्थिति दूसरी है. ड्रग्स सूबे की कड़वी सच्चाई है. जो पंजाब हरित क्रांति के लिए जाना जाता था, आज सफेद चिट्टे के लिए जाना जाता है. कांग्रेस मुख्यालय से नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ललकारा और उन्हें गद्दी खाली करने को कहा. उन्होंने कहा कि भारत की पंजाब कभी पगड़ी थी. आज फिर भगत सिंह की जरूरत है. हमें स्वाभिमान जगाने की जरूरत है. हम सबको मिलकर आगे बढना होगा.

पंजाब के कर्ज का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख 88 करोड का कर्ज सूबे के ऊपर है. इससे हमें उबरने की जरूरत है. हमें चेतना जगानी होगी और आगे बढना होगा. मैं लोगों को पंजाबी में बताऊंगा की यह कर्ज कैसे चढा और इसका निराकरण क्या है ? इसके लिए नीति और नीयत दोनों बदलने होगी…. राज्य को मारकर ये धंधा करते हैं ये लोग… मैं बताऊगा कि इन्होंने पंजाब को कहां कहां बेचा है. मैं रणभूमि में लड़ूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा…..

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह मेरी निजी लड़ाई नहीं है, यह पंजाब की मुक्ति की लड़ाई है. कमानी न पहिया, खेत जोते मेरा सुखबीर भैया. उन्होंने कहा कि मैं सबके चिट्ठे खोल दूंगा, सबकी पोल खोलूंगा. अगर लालू-नीतीश के रिश्ते सुधर सकते हैं, तो हम लोग एक नहीं हो सकते क्या ? मेरा कोई पर्सनल अजेंडा नहीं है, मैं पंजाब की तरफ हूं.

सिद्धू ने कहा कि मेरी सोच इतनी ही है कि पंजाब खुशहाल होना चाहिए. उन्होंने गठबंधन को चुना, मैंने पंजाब को चुना. हम ड्रग्स के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे, मैंने राहुल भाई से बात की है. जहां से पार्टी कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें