पंजाब चुनाव : क्या अपने ही विधानसभा क्षेत्र की जनता का विश्‍वास खो चुके हैं सीएम बादल ?

चंडीगढ : पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सभा में हंगामे की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बादल अपने विधानसभा क्षेत्र लंबी में थे तो कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और हंगामा किया. ये लोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 1:45 PM

चंडीगढ : पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सभा में हंगामे की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बादल अपने विधानसभा क्षेत्र लंबी में थे तो कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और हंगामा किया. ये लोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें दिक्कत स्थानीय अकाली नेताओं से है. सभा में हंगामा के दौरान जब लोगों ने बादल से संपर्क स्थापित करना चाहा तो सीएम बादल उनसे मिले बिना ही चले गए. यह वाक्या लांबी के सिखवाला में हुई. यहां के लोगों का कहना है कि बादल के इस व्यवहार का असर चुनाव के दौरान वोट पर पड़ेगा.

आपको बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर कुछ दिन पूर्व ही जूता फेंका गया था. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस घटना से निस्संदेह साबित हो गया है कि विरोधी बाजी हार चुके हैं तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की संभावना को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

यहां उल्लेख कर दें कि जूता फेंकने की यह घटना भी मुख्यमंत्री के चुनावी क्षेत्र लंबी में हुई थी. यह घटना उनके विधानसभा क्षेत्र के रत्ता खेड़ा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हुई. यहां प्रकाश सिंह बादल पर एक शख्स ने जूता फेंका जो एक सुरक्षाकर्मी से टकराकर मुख्यमंत्री के सिर से जा लगा. घटना के बाद जूता फेंकने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने फौरन ही गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version