अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के हाथ के साथ चुनाव लड़ेंगे सिद्धू
नयी दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस के टिकट से अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. आज टिकट के बटंवारे में कांग्रेस ने सिद्धू के नाम का एलान कर दिया. हालांकि पहले ही खबर थी कि सिद्धू इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनकी पत्नी नवजोत ने कहा, मैं उनका पूरी तरह साथ दूंगी. सिद्धू ने […]
नयी दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस के टिकट से अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे. आज टिकट के बटंवारे में कांग्रेस ने सिद्धू के नाम का एलान कर दिया. हालांकि पहले ही खबर थी कि सिद्धू इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनकी पत्नी नवजोत ने कहा, मैं उनका पूरी तरह साथ दूंगी.
सिद्धू ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली और अब इसी पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतर रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव सिद्धू के लिए कई मायनों में अहम हैं. भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने रास्ते तलाशे उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ जाने के संकेत दिया लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी.
इसके बाद उन्होंने एक अलग मोरचा बनाया. मोरचे में शामिल लोग इधर उधर हो गये. इसके बाद सिध्दू की बातचीत कांग्रेस के साथ शुरू हुई और सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं.