लोकसभा चुनाव से पूर्व बच्चों ने जारी किया घोषणापत्र

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात के आठ जिलों के 64 बच्चों ने आज अपनी मांगों का एक घोषणापत्र सामने रखा. गैर सरकारी संगठन चाइल्ड राइट्स कलेक्टिव ग्रूप, गुजरात ने यह पहल की है. उसने यह घोषणापत्र सभी बड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया है. यहां घोषणापत्र पढ़ते हुए राधनपुर की आनंदी अय्यर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 8:10 AM

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात के आठ जिलों के 64 बच्चों ने आज अपनी मांगों का एक घोषणापत्र सामने रखा. गैर सरकारी संगठन चाइल्ड राइट्स कलेक्टिव ग्रूप, गुजरात ने यह पहल की है. उसने यह घोषणापत्र सभी बड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया है.

यहां घोषणापत्र पढ़ते हुए राधनपुर की आनंदी अय्यर (11) ने कहा कि बालिका शिक्षा अनिवार्य बनाया जाये. अपनी बच्चियों को विद्यालय नहीं भेजनेवाले अभिभावकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाये. ग्रामीण क्षेत्रों में जो अभिभावक लड़कियों को पढ़ाते हैं, उनके लिए नौकरी की गारंटी जैसे प्रोत्साहनात्मक कदम उठाये जायें. राधनपुर की खुशबू चौहान (14) ने कहा कि गांवों में, सरकार को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि बच्चे आसानी से स्कूल जा पायें. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत विकलांग बच्चों के लिए विशेष प्रावधान बनाये जाये. इस तरह कई अन्य मांगें घोषणापत्र में हैं.

Next Article

Exit mobile version