केजरीवाल ने राहुल से पूछा,अंबानी आपके हैं कौन?

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने रिलायंस गैस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया है और उनसे पूछा है कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव में उन मंत्रियों को टिकट देंगे जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बाईस फरवरी के इस पत्र में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 11:45 AM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने रिलायंस गैस मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया है और उनसे पूछा है कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव में उन मंत्रियों को टिकट देंगे जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

बाईस फरवरी के इस पत्र में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए राहुल पर करारा प्रहार किया है, ‘‘आप और (भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) मोदी इस अहम मुद्दे पर चुप क्यों हैं? यह व्यापक रुप से माना जा रहा है कि यदि संप्रग सत्ता में आती है तो आप प्रधानमंत्री होंगे. ’’ केजरीवाल ने लिखा है, ‘‘लोग कहते हैं, आपके परिवार से पूछे बगैर संप्रग द्वारा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया जाता. लोग आपसे यह जानना चाहते हैं कि क्या आप मुकेश अंबानी द्वारा प्रति यूनिट आठ डालर के हिसाब से गैस बेचने के सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं. ’’

उन्होंने राहुल गांधी से यह भी जानना चाहा कि क्या रिलायंस इंडस्टरी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी सरकार से पक्षधरता की आस में पार्टी को धन दे रहे हैं और जब आप की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर अंबानी और पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है तो वरिष्ठ कांग्रेस सदस्यों ने क्यों इस फैसले का विरोध किया.

केजरीवाल का राहुल गांधी से चार सवाल

पहला सवाल:मुकेश अंबानी और आपके या कांग्रेस के बीच क्या संबंध है?

दूसरा सवाल:मुकेश अंबानी को 8 डॉलर प्रति यूनिट गैस का आप समर्थन करते हैं?

तीसरा सवाल:आपके चुनाव प्रचार पर कितना पैसा खर्च हो रहा है और पैसा कहां से आ रहा है?

चौथा सवाल:क्या मोइली, खुर्शीद,कमलनाथ,चिदंबरम को आप लोकसभा का टिकट देंगे?

Next Article

Exit mobile version