अमृतसर में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का रोड शो आज
चंडीगढ: कांग्रेस का दामन थाम चुके पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे. वह अपने पहले रोड शो की शुरुआत भी अमृतसर से ही सुबह 10:30 बजे से करेंगे. खुद को पैदाइशी कांग्रेसी बताने वाले सिद्धू 18 जनवरी को अमृतसर ईस्ट की सीट से अपना नामांकन […]
चंडीगढ: कांग्रेस का दामन थाम चुके पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे. वह अपने पहले रोड शो की शुरुआत भी अमृतसर से ही सुबह 10:30 बजे से करेंगे. खुद को पैदाइशी कांग्रेसी बताने वाले सिद्धू 18 जनवरी को अमृतसर ईस्ट की सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
पिछले कई दिनों से जारी कयासों पर विराम लगाते हुए सिद्धू ने आखिरकार कांग्रेस के लिए बैटिंग करने का फैसला ले ही लिया. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की पिच से बैटिंग करते हुए उन्होंने कई शॉट लगाये और विरोधी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कल ऐलान कर दिया कि इस बार राजनीति के मैच में उनके निशाने पर कौन है.
आपको बता दें कि पंजाब में विधानसभा की कुल 177 सीटें हैं. कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने अमृसर ईस्ट सीट से मैदान में उतारा है. अमृतसर ईस्ट सीट से अब तक सिद्धू की पत्नी चुनाव लड़तीं रहीं हैं.
यहां उल्लेख कर दें कि कांग्रेस का दामन रविवार को पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने थामा जिसके बाद पार्टी की ओर से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने भाजपा को जमकर फटकारा और भाजपा को कैकेई जबकि कांग्रेस को कौशल्या बताया. उन्होंने अकाली दल को भी ललकारा और कहा कि भाग बादल बाबा भाग कुर्सी खाली कर कि पंजाब की जनता आती है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टियां बुरी नहीं होती है उसे चलाने वाले भले और बुरे होते हैं. बादल की नीयत में खोट है. उन्होंने कहा कि मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, मैं अपनी जड़ों में लौट आया हूं. यह मेरी घर वापसी है. मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है. मेरे पिता भी कांग्रेसी थे, वह कांग्रेस से एमएलए और एमएलसी रहे थे.