हरियाणा में आज किसानों का हाल जानने पहुंचेंगे राहुल गांधी

सोनीपत: हरियाणा में केजरीवाल की रैली के बाद आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी दस्तक देंगे. राहुल सोनीपत के गन्नौर में किसानों से बातचीत करेंगे. गन्नौर में तैयार होने वाली अंतरराष्ट्रीय फल और सब्जी मंडी के शिलान्यास के अवसर पर उनका यह कार्यक्रम रखा गया है. यहां एक किसान संसद बुलाई गई है, जिसमें देशभर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 12:48 PM

सोनीपत: हरियाणा में केजरीवाल की रैली के बाद आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी दस्तक देंगे. राहुल सोनीपत के गन्नौर में किसानों से बातचीत करेंगे. गन्नौर में तैयार होने वाली अंतरराष्ट्रीय फल और सब्जी मंडी के शिलान्यास के अवसर पर उनका यह कार्यक्रम रखा गया है.

यहां एक किसान संसद बुलाई गई है, जिसमें देशभर के अलग- अलग हिस्सों से 400 से ज्यादा किसान हिस्सा लेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गन्नौर पहुंचे. हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी और किसानों के बीच होने वाले संवाद से निकलने वाली राय और सुझावों को पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया जाएगा.

वहीं इस दौरे में राहुल की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल हैं. दरअसल, अधिग्रहण का विरोध कर रहे कई किसानों ने रविवार को भी राहुल के दौरे का विरोध प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version