मात्र तीनों के अंदर ही भाजपा से वापस कांग्रेस में शामिल हो गयीं गुरूकंवल कौर

चंडीगढ़: चुनावी माहौल में नेताओं का दल बदलना आम बात है लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी ने मात्र तीन दिनों में ही पार्टी बदल ली. गुरूकंवल कौर तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थीं. आज उन्होंने फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. पंजाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:31 PM

चंडीगढ़: चुनावी माहौल में नेताओं का दल बदलना आम बात है लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी ने मात्र तीन दिनों में ही पार्टी बदल ली. गुरूकंवल कौर तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थीं. आज उन्होंने फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया.

पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरुकंवल कौर का कांग्रेस में स्वागत है. पटियाला से कांग्रेस की विधायक परिणत कौर ने कहा कि गुरूकंवल का घर वापसी हुआ. गुरूकंवल के इस कदम से पंजाब कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन्हें कांग्रेस पार्टी से कुछ शिकायत थी जो दूर हो गयी है.गुरूकंवल कौर वर्ष 2002 से 2007 तक जलांधर से विधायक रह चुकी हैं और पंजाब सरकार में मंत्री भी रही हैं. राजनीतिक परिवार से आने वाली गुरूकंवल के परिवार में कई लोग कांग्रेस से जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version