पाकिस्तान पर बोले PM MODI – शांति पथ पर अकेला चल नहीं सकता भारत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे ‘रायसीना डॉयलॉग’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही हैे. 2014 में बदलाव के लिए सरकार ने हमें मौका दिया है. हम भारत को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं. केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 6:37 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे ‘रायसीना डॉयलॉग’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही हैे. 2014 में बदलाव के लिए सरकार ने हमें मौका दिया है. हम भारत को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं. केवल अपने फायदे के लिए बात करना हमारी संस्कृति नहीं रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत -पाक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर भारत से बातचीत चाहता है तो उसे आतंकवाद से दूर होना होगा. जो लोग हिंसा, घृणा और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, हमने उन्हें अलग-थलग किया हैः यूरोप के साथ हमने भारत के विकास के लिए समझौते किए. हमनें स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मदद ली. हमने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी विकास के लिए सहयोग पर बात की है.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास ‘ केवल भारत के नहीं है बल्कि पूरे विश्व के लिए है.पीएम मोदी ने कहा कि मैं पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहता हूं. शपथ ग्रहण के मौके पर मैंने पाकिस्तान के साथ सार्क के सभी देशों को आमंत्रित किया था. पिछले ढाई साल में हमने शांति के लिए काम किया है. अफगानिस्तान में इसकी मिसाल देखी जा सकती है. भारत और अफगानिस्ता के बीच मजबूत हुए रिश्ते हमारे प्रयासों का उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि यूरोप के साथ हमने भारत के विकास के लिए समझौते किए. हमनें स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मदद ली. हमने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी विकास के लिए सहयोग पर बात की है.

गौरतलब है कि रायसीना डॉयलॉग नयी दिल्ली में आयोजित होने वाला सलाना कॉफ्रेन्स है, विदेश मंत्रालय व आब्जर्बर रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मेंआयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भारत के भौगौलिक व भू-आर्थिकी विषयों पर चर्चा की जाती है. पिछले साल इसका आयोजन 1-3 मार्च 2016 में किया गया था. इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री, उद्यमी व सरकारी महकमे में बैठे उच्च अधिकारी शामिल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version