नयी दिल्ली : भारत में 9.2 लाख से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित (severely malnourished) हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सबसे अधिक बच्चे कुपोषित हैं. इसके बाद बिहार (Bihar) का नंबर आता है जहां कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार ने एक आरटीआई (RTI) के जवाब में यह जानकारी दी है. इस पर चिंता जतायी गयी है कि कोविड महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के बीच स्वास्थ्य और पोषण संकट बढ़ सकता है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने समाचार एजेंसी पीटीआई के एक आरटीआई के जवाब में कहा कि पिछले साल नवंबर तक देश भर में छह महीने से छह साल तक के अनुमानित 9,27,606 गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान की गयी थी. मंत्रालय द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, इनमें से उत्तर प्रदेश में 3,98,359 और बिहार में 2,79,427 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं.
लद्दाख, लक्षद्वीप, नागालैंड, मणिपुर और मध्य प्रदेश ने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की सूचना नहीं दी गयी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) को बहुत कम वजन के लिए ऊंचाई या मध्य-ऊपरी बांह परिधि 115 मिमी से कम, या पोषण संबंधी एडिमा की उपस्थिति से परिभाषित करता है. एसएएम से पीड़ित बच्चों का वजन उनकी ऊंचाई के हिसाब से बहुत कम होता है, और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण बीमारियों के मामले में उनके मरने की संभावना नौ गुना अधिक होती है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पिछले साल सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वे एसएएम बच्चों की पहचान करें ताकि उन्हें अस्पतालों में जल्द से जल्द रेफर किया जा सके. उस प्रैक्टिस के बाद 9,27,606 का आंकड़ा आया. चिंता की बात यह है कि यह संख्या न केवल कम करके आंकी जा सकती है, बल्कि इस आशंका के साथ चल रही महामारी को देखते हुए भी बढ़ सकती है कि तीसरी लहर बच्चों को दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित कर सकती है.
एचएक्यू सेंटर फॉर चाइल्ड राइट्स के सह-संस्थापक एनाक्षी गांगुली ने पीटीआई को बताया कि बेरोजगारी में वृद्धि हुई है, आर्थिक संकट में वृद्धि हुई है. जिसका भूख पर असर होना तय है और जब भूख होगी तो कुपोषण होगा. सरकार के पास एक स्पष्ट प्रोटोकॉल है और उन्हें इसे सुधारने की जरूरत है. इसे सुधारने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अहम होगी.
An estimated 9,27,606 'severely acute malnourished' children from six months to six years identified across India till November 2020: Govt's reply to RTI query
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2021
उत्तर प्रदेश और बिहार गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की सूची में शीर्ष पर हैं. ऐसा इसलिए भी है कि देश में सबसे अधिक बच्चे इन दो राज्यों में हैं. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 0-6 साल की उम्र के 2,97,28,235 बच्चे हैं, जबकि बिहार में 1,85,82,229 बच्चे हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश में 3,98,359 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाये गये हैं. और बिहार में इनकी संख्या 2,79,427 है.
गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की सूची में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है. यहां 70,665 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाये गये हैं. वहीं गुजरात में 45,749, छत्तीसगढ़ में 37,249, ओडिशा में 15,595, तमिलनाडु में 12,489, झारखंड में 12,059, आंध्र प्रदेश में 11,201, तेलंगाना में 9,045, असम में 7,218, कर्नाटक में 6,899, केरल में 6,188 और राजस्थान 5,732 बच्चे एसएएम की श्रेणी में आते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.