नेताजी ने नहीं दिया था ‘जय हिंद’ का नारा?

नयी दिल्ली : हम अब तक यह मानते आए हैं कि सुभाष चंद्र बोस ने सबसे पहले ‘जय हिंद’ का नारा दिया था लेकिन हैदराबाद की महान शख्सियतों और लघुकथाओं पर आधारित एक किताब के अनुसार यह नारा सबसे पहले नेताजी के सचिव और दुभाषिये ने दिया था जो हैदराबाद के रहने वाले थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 3:46 PM

नयी दिल्ली : हम अब तक यह मानते आए हैं कि सुभाष चंद्र बोस ने सबसे पहले ‘जय हिंद’ का नारा दिया था लेकिन हैदराबाद की महान शख्सियतों और लघुकथाओं पर आधारित एक किताब के अनुसार यह नारा सबसे पहले नेताजी के सचिव और दुभाषिये ने दिया था जो हैदराबाद के रहने वाले थे और जिन्होंने नेताजी के साथ काम करने के लिए जर्मनी में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी.

अपनी किताब ‘लींजेंडोट्स ऑफ हैदराबाद’ में पूर्व नौकरशाह नरेन्द्र लूथर ने कई दिलचस्प लेख लिखे हैं जो अपने रुमानी मूल और मिश्रित संस्कृति के लिए प्रसिद्ध इस शहर से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्यों, साक्षात्कारों और निजी अनुभवों पर आधारित है. इनमें से एक दिलचस्प कहानी ‘जय हिंद’ नारे की उत्पत्ति से जुड़ी है. लेखक के अनुसार यह नारा हैदराबाद के एक कलेक्टर के बेटे जैनुल अबिदीन हसन ने दिया था जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जर्मनी गए थे.

लूथर के अनुसार द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नेताजी भारत को आजाद कराने को लेकर सशस्त्र संघर्ष के लिए समर्थन जुटाने जर्मनी चले गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी वहां भारतीय युद्ध कैदियों और अन्य भारतीयों से मिले और उनसे अपनी लड़ाई में शामिल होने की अपील की. हसन नेताजी से मिले और उनकी देशभक्ति एवं बलिदान की भावना से प्रेरित होकर अपनी पढ़ाई खत्म कर उनके साथ काम करने की बात कही.’’

Next Article

Exit mobile version