उच्चतम न्यायालय ने शिंदे के खिलाफ जनहित याचिका पर विचार से इनकार किया

नयी दिल्ली:उच्च्तम न्यायालय ने पूर्व गृहसचिव आर के सिंह के आरोपों के आधार पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के खिलाफ जांच के लिये दायर जनहित याचिका पर विचार करने से आज इंकार कर दिया. सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री ने आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच में हस्तक्षेप करके इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 4:17 PM

नयी दिल्ली:उच्च्तम न्यायालय ने पूर्व गृहसचिव आर के सिंह के आरोपों के आधार पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के खिलाफ जांच के लिये दायर जनहित याचिका पर विचार करने से आज इंकार कर दिया. सिंह ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री ने आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच में हस्तक्षेप करके इस मामले में एक कारोबारी से पूछताछ करने से दिल्ली पुलिस को रोका था.

प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि उचित प्राधिकारी के समक्ष वह अपनी शिकायत दायर करे. न्यायाधीशों ने कहा, ‘‘यदि आपके पास तथ्य हैं तो उचित प्राधिकारी के समक्ष शिकायत दायर करें.’’ एक वकील ने जनहित याचिका दायर कर पूर्व गृह सचिव के आरोपों की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था. सिंह ने टीवी चैनलों को दिये इंटरव्यू में दावा किया था कि शिन्दे ने मुंबई स्थित एक कारोबारी से पूछताछ करने से दिल्ली पुलिस को रोका था. इसके बारे में कहा जाता है कि आईपीएल मैचों में सद्टेबाजी के सिलसिले में उसका दाउद इब्राहिम से ‘किसी किस्म का संबंध’ था.

Next Article

Exit mobile version