लोजपा मोदी पर नरम पड़ी, लेकिन कांग्रेस से बातचीत अभी भी जारी
नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा से गठबंधन करने की खबरों और नरेन्द्र मोदी के प्रति नरम रुख अपनाने के बीच लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख और पार्टी नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा क्लीन चिट मिल जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री की 2002 […]
नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा से गठबंधन करने की खबरों और नरेन्द्र मोदी के प्रति नरम रुख अपनाने के बीच लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख और पार्टी नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा क्लीन चिट मिल जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री की 2002 के दंगो में कथित भागीदारी अब कोई मुद्दा नहीं है.
मोदी के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर अदालत ने मोदी को क्लीन चिट दी है तो मुझे नहीं लगता कि यह अब चर्चा का विषय रह गया है.’’ गुजरात दंगों पर राजग सरकार से इस्तीफा देने वाले रामविलास के बेटे और लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रमुख की मोदी पर इस टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने हालांकि कि कहा, राजद और कांग्रेस के साथ चुनावी तालमेल की संभावनाएं अभी समाप्त नहीं हुई हैं.
लोजपा के महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीने से (कांग्रेस और राजद से) बातचीत से कोई सार्थक परिणाम नहीं आने से पार्टी घुटा हुआ और अलग थलग महसूस कर रही है. लोजपा को ऐसा आभास दिया जा रहा है कि गठबंधन में उसकी जरुरत नहीं है.’’ सीटों के बंटवारे के लिए लोजपा की तरफ से वह कांग्रेस और राजद से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के साथ बातचीत की प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं. लेकिन इन सवालों को टाल गए कि भाजपा से बातचीत चल रही है या नहीं.