महाराष्ट्र के वनक्षेत्र के नक्शे का किया गया डिजिटलीकरण: राज्यपाल

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा को आज बताया गया कि राज्य के समूचे वनक्षेत्र के नक्शे का डिजिटलीकरण कर दिया गया है.विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने कहा, ‘‘सभी डिजिटल नक्शे सरकारी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं और उन्हें ऑनलाइन जीआईएस पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 5:32 PM

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा को आज बताया गया कि राज्य के समूचे वनक्षेत्र के नक्शे का डिजिटलीकरण कर दिया गया है.विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने कहा, ‘‘सभी डिजिटल नक्शे सरकारी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं और उन्हें ऑनलाइन जीआईएस पर भी डाला गया है. सभी वन रक्षकों को व्यक्तिगत डिजिटल सहायता उपलब्ध करायी जा रही है ताकि वह वन अपराधों, जंगली जीवों की गतिविधियों और पौधरोपण क्षेत्रों पर नजर रख सकें.’’उन्होंने कहा कि तटवर्ती क्षेत्रों में पारिस्थितिकी संरक्षण की प्रतिबद्धता के तहत करीब 12,000 हेक्टेयर मैनग्रोव इलाके को संरक्षित और संरक्षित वनक्षेत्र के तहत शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version