स्वास्थ्य सचिव के तबादले के मुद्दे पर पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नयी दिल्ली: पूर्व नौकरशाहों और जानी-मानी हस्तियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद से केशव देसीराजू का तबादला किए जाने पर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. केतन देसाई को भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) का सदस्य बनाए जाने का विरोध करने के बाद उनका तबादला कर दिया गया. प्रधानमंत्री को पिछले सप्ताह ई-मेल […]
नयी दिल्ली: पूर्व नौकरशाहों और जानी-मानी हस्तियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद से केशव देसीराजू का तबादला किए जाने पर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. केतन देसाई को भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) का सदस्य बनाए जाने का विरोध करने के बाद उनका तबादला कर दिया गया.
प्रधानमंत्री को पिछले सप्ताह ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में देसीराजू का अचानक तबादला कर दिया गया. उन्हें उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव बनाया गया, जो अपेक्षाकृत छोटा विभाग है. इसमें उनका तबादला करने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए गए हैं.
पूर्व स्वास्थ्य सचिव सुजाता राव ने कहा, ‘‘जिस तरीके से तबादला किया गया वह उचित नहीं था और हमने कहा है कि आप नियमों की बलि नहीं दे सकते हैं और एमसीआई और केतन देसाई के लिए स्वास्थ्य सचिव का अचानक तबादला नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सर्वश्रेष्ठ जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव केतन देसाई को एमसीआई का सदस्य बनाने की अधिसूचना पर हस्ताक्षर करने पर सहमत नहीं थे.’’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ समेत अन्य लोग हैं. उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है.