जनरल वी के सिंह अपनी पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए
भोपाल: पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह आज यहां बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में अपनी पीएचडी उपाधि के संदर्भ में मौखिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.जनरल सिंह की पीएचडी का विषय ‘जियो स्ट्रॅटेजी ऑफ वाखान’ है, जो अफगानी भू-भाग है और चीन, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच दबा हुआ है. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और जनरल सिंह की […]
भोपाल: पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह आज यहां बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में अपनी पीएचडी उपाधि के संदर्भ में मौखिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.जनरल सिंह की पीएचडी का विषय ‘जियो स्ट्रॅटेजी ऑफ वाखान’ है, जो अफगानी भू-भाग है और चीन, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच दबा हुआ है.
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और जनरल सिंह की इस उपाधि के लिए मार्गदर्शक (गाइड) कैलाश त्यागी ने ‘भाषा’ को बताया कि वह (सिंह) कल रात भोपाल आ गए थे और अपने शोध प्रबंध के संदर्भ में आज सुबह मौखिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए.उन्होंने कहा कि जनरल ने अपने इस शोध प्रबंध के लिए विश्वविद्यालय में वर्ष 2009 में नामांकन दाखिल किया था और पिछले साल सितंबर में उन्होने :सिंह: शोध प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि शोध प्रबंध के सिलसिले में जनरल सिंह अकेले अभ्यर्थी थे, जो आज पीएचडी उपाधि की मौखिक परीक्षा में शामिल हुए हैं.
प्रो. त्यागी ने बताया कि इस शोध प्रबंध के लिए जनरल सिंह की आज जिन लोगों ने मौखिक परीक्षा ली. इनमें प्रो. एस के मिश्र भी शामिल थे, जो इसके लिए हिसार से आए थे. उन्होंने कहा कि जनरल सिंह को उनके शोध प्रबंध के लिए एक-दो दिन में पीएचडी उपाधि प्रदान कर दी जाएगी.