उदित राज भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली: दलित नेता उदित राज को आज औपचारिक रुप से पार्टी में शामिल करते हुए भाजपा ने कहा कि वह समावेशी विकास में विश्वास रखती है और यह कांग्रेस है जिसने अपने शासन के दौरान विषमता फैलाई.उदित राज का भाजपा में स्वागत करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, अगर एक समुदाय भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 7:36 PM

नयी दिल्ली: दलित नेता उदित राज को आज औपचारिक रुप से पार्टी में शामिल करते हुए भाजपा ने कहा कि वह समावेशी विकास में विश्वास रखती है और यह कांग्रेस है जिसने अपने शासन के दौरान विषमता फैलाई.उदित राज का भाजपा में स्वागत करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, अगर एक समुदाय भी पिछड़ा और हाशिए पर बना रहता है तो देश शक्तिशाली नहीं बन सकता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पिछले 10 साल के शासन में अनुसूचित जाति को कोई लाभ नहीं मिला जबकि भाजपा उनके उत्थान के सतत प्रयास करती रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हाल में तीन दलित नेताओं को राज्यसभा भेजा है.सूत्रों ने बताया कि उदित आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं.पूर्व भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी और बड़े पैमाने पर लोगों को बौद्ध बनाने के आयोजन करने के कारण हिन्दू समूहों की नारजगी मोल लेने वाले उदित राज ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जबकि भाजपा का रवैया अधिक सहानुभूतिपर्ण रहा है.

दलितों में बड़ा रुतबा रखने वाली मायावती को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि बसपा ने अनुसूचित जाति के वाटों से खूब लाभ कमाया लेकिन उनके उत्थान और कल्याण के लिए बहुत कम किया.आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए उदित राज ने कहा कि आईआरएस में उनके जूनियर रहे केजरीवाल ने आय कर विभाग में खास कुछ नहीं किया और अब भी वह ‘‘प्रचार और झूठ की राजनीति’’ में लिप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version