बार्सेलोना: फेसबुक के मातहत आने के एक सप्ताह के भीतर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप ने आज कहा कि वह इस साल जून तक वायस सेवा की पेशकश करेगी.
यहां मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में व्हाट्सऐप के सीईओ जैन काउम ने कहा कि वायस सेवा की पेशकश सबसे पहले एंड्रायड व आईफोन के लिए की जाएगी और बाद में ब्लैकबेरी, माइक्रोसाफ्ट व नोकिया फोन के लिए इसकी पेशकश की जाएगी.उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस साल की दूसरी तिमाही में व्हाट्सऐप में वायस सेवा डालने जा रहे हैं. मुङो लगता है कि यह सबसे बेहतरीन सेवा होगी.’’ वर्तमान में लोग नोट्स के रुप में वायस क्लिप्स भेज सकते हैं. नई सेवा लाइव होगी. उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने पिछले सप्ताह 19 अरब डालर के सौदे में व्हाट्सऐप का अधिग्रहण किया.