राजनाथ ने किया वादा, गाजियाबाद से लड़ेंगे चुनाव
गाजियाबाद: स्थानीय भाजपा नेताओं बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजनाथ सिंह गाजियाबाद सीट से चुनाव लड़ने का उन्होंने वादा किया है. महानगर के मीडिया प्रभारी दिनेश कपूर व महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया गया कि आज लोग राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले और अनुरोध किया कि […]
गाजियाबाद: स्थानीय भाजपा नेताओं बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजनाथ सिंह गाजियाबाद सीट से चुनाव लड़ने का उन्होंने वादा किया है. महानगर के मीडिया प्रभारी दिनेश कपूर व महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया गया कि आज लोग राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले और अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा चुनाव वह गाजियाबाद से लड़े. उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह ने वादा किया है कि वह गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि गाजियाबाद की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. सिंह वर्तमान में गाजियाबाद से सांसद हैं. उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में सुरेंद्र प्रकाश गोयल को भारी अंतर से हराया था.