किसानों ने राहुल से सस्ते कर्ज की मांग की

गन्नौर (हरियाणा): किसानों ने आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान ऋणराहत बोर्ड गठित करने, भविष्य निधि, मशीनों के लिए सस्ते ऋण तथा कर्ज अदायगी में कुछ समय की छूट दिये जाने की मांग की. कांग्रेस नेता के साथ बातचीत में किसान भूपेन्द्र सिंह मान ने देश में कृषक समुदाय की निराशाजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 9:47 PM

गन्नौर (हरियाणा): किसानों ने आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान ऋणराहत बोर्ड गठित करने, भविष्य निधि, मशीनों के लिए सस्ते ऋण तथा कर्ज अदायगी में कुछ समय की छूट दिये जाने की मांग की.

कांग्रेस नेता के साथ बातचीत में किसान भूपेन्द्र सिंह मान ने देश में कृषक समुदाय की निराशाजनक स्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है तथा यह नुकसान वाला व्यवसाय बन गया है.

उन्होंने कहा कि उनके बिन्दुओं को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने संगठित क्षेत्रों की तर्ज पर भविष्य निधि शुरु करने को कहा विशेषकर किसानों के लिए. मान ने कहा कि इस योजना के तहत पांच प्रतिशत हिस्सा किसान की आय से, पांच प्रतिशत राज्य का योगदान एवं 10 प्रतिशत केंद्र का योगदान होना चाहिए.उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऋणके बोझ से दबे किसानों को राहत देने के मकसद से कृषि ऋणके भुगतान में तीन साल की छूट दी जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version