सांडों को काबू करने का खेल: जल्लीकट्टू समर्थक प्रदर्शनकारियों से तमिलनाडु सरकार ने की बात

चेन्नई : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के जोर पकडने और रात भर युवाओं के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और राज्य में सांडों को काबू में करने से जुडे इस खेल को आयोजित करवाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 10:54 AM

चेन्नई : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के जोर पकडने और रात भर युवाओं के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और राज्य में सांडों को काबू में करने से जुडे इस खेल को आयोजित करवाने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है.

सरकार ने युवाओं से कहा है कि वह इस मामले पर राष्ट्रपति से संपर्क करके उनसे अध्यादेश लाने की मांग करेंगे. राज्य मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने मंत्रीमंडल में अपने सहयोगी के पांड्याराजन के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे युवकों के प्रतिनिधियों से आज तडके बातचीत की। उनका कहना था कि लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 50 लोकसभा और राज्यसभा सांसद जल्लीकट्टू के संचालन के लिए केंद्र पर आवश्यक दबाव डालेंगे.

जयकुमार ने कहा, ‘‘सिर्फ यही नहीं, सरकार राष्ट्रपति से मिलने के लिए भी कदम उठाएगी और उनसे अध्यादेश की मांग करेगी।” प्रदर्शनकारियों की मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से आश्वासन की मांग पर स्कूल शिक्षा मंत्री पांड्याराजन ने कहा कि सरकार कोई मौखिक आश्वासन नहीं दे सकती है. मंत्री ने इस बात का इशारा किया कि मुख्यमंत्री आज इस मुद्दे पर बयान जारी कर सकते हैं. मंत्रियों ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है.

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि आंदोलन में और भी लोग शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version