सीबीआई ने कई दस्तावेज की जांच की, AAP ने कहा, डर गयी है भाजपा

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन की बेटी के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. आज सीबीआई ने इनसे जुड़े कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिये. मनीष सिसोदिया पर टॉक टू AK कार्यक्रम के दौरान गड़बड़ियों का आरोप लगा है. वहीं सौम्या पर मोहल्ला क्लीनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:04 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन की बेटी के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. आज सीबीआई ने इनसे जुड़े कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिये. मनीष सिसोदिया पर टॉक टू AK कार्यक्रम के दौरान गड़बड़ियों का आरोप लगा है. वहीं सौम्या पर मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट में एडवाइजर बनने की भी जांच हो रही है.

आम आदमी पार्टी इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित कोई मामला बता रही है. मनीष सिसोदिया सहित आप के कई नेता इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बता रहे हैं. बुधवार यानी 18 जनवरी को मनीष और सतेन्द्र जैन की बेटी के खिलाफ दो अलग-अलग प्रारंभिक मामलों में शिकायत दर्ज की थी.
सीबीआई अब इन मामलों की जांच कर रही है. आप ने कहा, पार्टी विधायकों को फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. साफ है कि पंजाब में आप की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है. हमने अपने विधायक जरनैल सिंह को मैदान में उतार दिया है. जिसे सत्र अदालत ने गत महीने ‘बरी’ कर दिया. यह पहली कोशिश नहीं थी जब आप विधायकों को फंसाने की कोशिश की गयी हो. इससे पहले भी कई प्रयास किये गये. सिंह पर एक लोकसेवक को ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप था.

Next Article

Exit mobile version