नयी दिल्ली : आलोक वर्मा सीबीआई चीफ बनाये गये हैं. उनके नाम पर सहमति की खबरें पहले भी आ रही थी अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी. वर्मा वर्तमान में दिल्ली पुलिस के प्रमुख हैं, उनके अलावा इस पद के लिए दो और नाम दौड़ में शामिल थे.
FLASH: Delhi Police Commissioner Alok Verma to be next CBI Chief
Read @ANI_news story: https://t.co/ThIGaGZGfL
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2017
मालूम हो की सीबीआइ चीफ का कार्यकाल दो साल का होता है.इनका चयन प्रधामनंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता एवंभारत के प्रधान न्यायाधीश होते हैं.आलोक वर्मा के सीबीआइ चीफ बनने के बाद दिल्ली के नये पुलिस प्रमुख के लिए नामों पर कयासशुरू हो गया है.