10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्रप्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 36 यात्रियों की मौत, 50 गंभीर

दोपहर साढ़े 12 बजे तक ट्रेन दुर्घटना में मरने वालाें की संख्या 36 हो गयी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ट्रेन दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं. सरकारी रेडियाे आकाशवाणी ने अपने संवाददाता के हवाले से खबर दी है कि जब ट्रेन कुनेरु स्टेशन के पास से गुजर रही थी, […]

दोपहर साढ़े 12 बजे तक ट्रेन दुर्घटना में मरने वालाें की संख्या 36 हो गयी.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ट्रेन दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं.

सरकारी रेडियाे आकाशवाणी ने अपने संवाददाता के हवाले से खबर दी है कि जब ट्रेन कुनेरु स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तो वह बहुत स्पीड में थी, ऐसा वहां उसका पड़ाव नहीं होने के कारण था.


आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में हुई जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुंड एक्सप्रेस दुर्घटना में तोड़-फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता : सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि यह त्रासदी दुखद है और मेरी भावनाएं इस दुर्घटना में अपने प्रिय जनों को खोने वाले लोगों के साथ हैं. उन्होंने घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि रेल मंत्रालय स्थिति की निगरानी कर रही है और वह तीव्र राहत-बचाव कार्य के लिए कार्य कर रहा है.

रेल मंत्रालय ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये एवं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया.


रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा है कि राहत-एवं बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर राहत कार्य चला रही है. उन्होंने दुर्घटना के कारणों के संबंध में प्राथमिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया, हालांकि मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हां, वह क्षेत्र नक्सल-माओवाद प्रभावित है.

ट्रेन दुर्घटना में इंजन सहित एक लगेज, दो एसी कोच, चार स्लीपरकोच पटरी से उतर गये.

विजयनगरम/भुवनेश्वर : आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरु स्टेशन के पासशनिवार रात हीराखंड एक्सप्रेस (जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस) का इंजन एवं सात कोचों के पटरी से उतर जाने सेसुबह तक 32 लोगों की मौत होने की खबर है.इसकी पुष्टि रायगढ़ा की कलेक्टर पूनम गुहा ने की है. यह हादसा रात करीब 11 बजे तब हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और यात्रियों के लिए चार ट्रेनें मौके पर भेजी गयी हैं, जिसमें दो पहुंच चुकी हैं. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सुबह तक भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने देर रात कहा था, ‘‘18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरु स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो सामान्य डिब्बे, दो शयनयान डिब्बे, एक एसी तृतीय श्रेणी का डिब्बा और एक एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों के अनुसार घटना में 12 लोग मारे गए.’ अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं. घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है.’ बहरहाल, रायगढ़ा के उप जिलाधीश मुरलीधर स्वैन ने दावा किया कि करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ सकती है क्योंकि कई लोग फंसे हुए हैं.

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अलग अलग जगहों से कुल चार दुर्घटना राहत वाहन भेजे गए. हमारी प्राथमिकता इलाज मुहैया कराना और घायल यात्रियों को करीबी अस्पतालों में पहुंचाना है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगतरूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है ताकि त्वरित बचाव एवं राहत अभियान सुनिश्चित किए जा सके.’ रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं…बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856..223400, 06856..223500, मोबाइल 09439741181, 09439741071, एयरटेल 07681878777 तथा विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर हैं..रेलवे नंबर 83331, 83333, 83334, बीएसएनएल लैंडलाइन 08922..221202.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें