गुवाहाटी : असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास आतंकियों ने आज असम राइफल्स के मार्गरक्षण पर्यटक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गये, जबकि अनेक लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ जारी है. असम राइफल्स की यह मुठभेड़ पूर्वोत्तर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनएससीएन(के) के साथ हुई है.रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि असम के तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में जगुन 12वीं मील बाराबस्ती में गणतंत्र दिवस से पूर्व आतंकियों ने वाहन को निशाना बनाकर कई हथगोले फेंके.इस घटना के बाद म्यांमार से लगी सीमा को सील कर दिया गया है.
#FirstVisuals Arunachal Pradesh:2 Assam rifles soldiers lost their lives in encounter with NSCN(K) terrorists in Changlang(visuals deferred) pic.twitter.com/PWqgrqSrYy
— ANI (@ANI) January 22, 2017
प्रवक्ता ने बताया कि हथगोलों के विस्फोट से असम राइफल्स का एक वाहन और पंगसाउ फेस्टिवल से लौटने वाले पर्यटकों के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पयर्टक राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. उल्लेखनीय हे कि पंगसाउ फेस्टिवल भारत-म्यांमा सीमा के इलाके में आयोजित होता है.